क्या है NEET? NEET (National Eligibility Entrance Test) मेडिकल स्टूडेंट के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु संचालित होने वाला यह एक राष्ट्रीय एंट्रेंस एग्जाम है। अंडर ग्रैजुएट कोर्स MBBS/ BDS, पोस्टगजुएट कोर्स MD/MS/MDS में प्रवेश लेने हेतु नीट एग्जाम को उत्तीर्ण करना अत्यंत आवश्यक है। नीट एग्जाम में अच्छा रैंक किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन का मार्ग प्रशस्त करता है। NEET100% मेडिकल सीट के लिए आयोजित होता है जिसमें 15% सभी स्टूडेंट के लिए और 85% सीट उस राज्य को दिया जाता है जिसमें एग्जाम होता है। NEET में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक योग्यता: अभ्यर्थी को 50% अंकों के साथ PCB(Physics, Chemistry, Biology) के साथ ट्वेल्थ पास या उसका परीक्षार्थी होना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने की उम्र सीमा 17 वर्ष न्यूनतम है। परीक्षा प्रारूप (exam pattern): नीट 2022 परीक्षा पैटर्न के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, नीट यूजी एग्जाम में 200 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 180 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। नीट प्रश्न पत्र में पेपर को प्रत्येक ...